अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा गया। पुलिस लाइन मंदिर में भव्य तरीके से श्रीकृष्ण भगवान तथा राधा रानी की झाँकियों की सजावट की गयी एवं जनपद के समस्त थानों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया।
संगीता सिंह, मण्डलायुक्त अलीगढ़, प्रभाकर चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़, संजीव रंजन जिलाधिकारी अलीगढ़, संजीव सुमन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की गयी एवं भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया गया और इसके साथ ही पूरा परिसर कृष्णमय हो गया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउंड के निकट मंच तैयार कर सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस परिवार के साथ-साथ सम्मानित लोग भी सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला पर आधारित भिन्न-भिन्न वेशभूषा में झांकी, नाटक तथा संगीत की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीता ।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री राधाकृष्ण के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके की गयी । पुलिस परिवार के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा दी गयी प्रस्तुति से दर्शकों का मन भक्ति, अपार श्रद्धा से भाव- विभोर हो गया ।
एसएसपी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पुलिस परिवार के साथ परम्परागत रूप से पूजा अर्चना कर जनपद वासियों को शुभकामनाएं दीं।