जनपद में ईद उल जुहा का पर्व पूरे शानो शौकत के साथ मनाया गया

0
227

The festival of Eid-ul-Juha was celebrated with full enthusiasm in the district.

अवधनामा संवाददाता (अजय श्रीवास्तव)

वैश्विक महामारी कोरोना से देश और दुनिया की हिफाजत की मांगी दुआ

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिदों में सादगी से की गई नमाज अदा

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

ललितपुर(Lalitpur)। बाबा सदन की नगरी कौमी एकता की मिसाल जनपद ललितपुर में ईद उल जुहा का पर्व पूरे शान और शौकत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई एवं वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से देश और दुनिया की हिफाजत की दुआ मांगी गई। कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए जनपद की समस्त मस्जिदों में शांति और सद्भाव के साथ नवाज का आयोजन किया गय। जनपद ललितपुर के प्रमुख ईदगाह पर शहर पेश इमाम हाजी इलियास ने नमाज अदा कराई। जनपद के विभिन्न कस्बों में भी सादगी और उल्लास के साथ में ईद का पर्व मनाया गया।

इस अवसर पर जिला मुस्लिम एसोसिएशन के सदर असलम कुरैशी ने सभी को ईद उल जुहा की मुबारकबाद देते हुए बताया कि जनपद में पूरी तरह कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में ईदगाह पर एवं समस्त मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। उन्होंने बताया कि हर मस्जिद में 50 नमाजियों की अनुमति जिला प्रशासन ने दी थी। हर मस्जिद में नमाज अदा करने वालों की संख्या इसी हिसाब से रही। उन्होंने बताया सभी मस्जिदों में शांतिपूर्वक एवं पूरे उल्लास के साथ में ईद की नमाज अदा की गई एवं विश्व में फैली वैश्विक बीमारी कोरोना से मुक्ति की दुआ की गई। जिला मुस्लिम एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जनाब हमीद मंसूरी ने बताया कि शहर के प्रमुख ईदगाह में शहर पेश इमाम हाजी इलियास द्वारा नमाज अदा कराई गई, साथ ही शहर की अन्य प्रमुख मस्जिदों नदी मोहल्ला में बरिया वाली मस्जिद, सदन शाह मस्जिद, नेहरू नगर, कसाई मंडी गोविंद नगर आदि सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। उन्होंने बताया कि हमारा पूरा देश और दुनिया इस समय कोरोनावायरस से जूझ रहे हैं और हम सबको इस इस बीमारी से बचने के लिए शासन और प्रशासन के निर्देशों का पालन करना है ताकि हम करोना के  आने वाले संकट से अपने देश को अपने समाज को और अपने परिवार को बचा सके। शहर में ईद के मौके पर भर पूर उल्लास रहा. जगह-जगह लोग ईद की मुबारकबाद देते हुए दिखाई दिए। बाबा सदन की नगरी जो कौमी एकता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है यहाँ आज पूरे हर्षोल्लास के साथ में ईद का पर्व संपन्न हुआ।

बच्चों में भी रहा उत्साह

ईद उल जुहा के मौके पर जहां एक और पूरी सादगी और शान और शौकत के साथ पर्व मनाया गया वहीं बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। वह पूरी तरह से उल्लास से भरे हुए बाजार में इधर-उधर घूमते हुए तथा मौज मस्ती करते हुए दिखाई दिए। लेकिन जनपद में किसी तरह का कोरोनावायरस को लेकर जिला प्रशासन की गाइड लाइन के उल्लंघन जैसी स्थिति कहीं दिखाई नहीं दी।

पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामईद के त्यौहार के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकन्ना दिखाई दिया. शहर के प्रमुख इलाकों जनपद के विभिन्न कस्बों एवं थाना क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दी ईद की मुबारकबाद

जिलाधिकारी अन्ना वी दिनेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने ईद उल जुहा के मौके पर जनपद वासियों को मुबारकबाद दी है। इस अवसर पर  जिलाधिकारी ने कहा त्यौहार हमें भाईचारे का संदेश देते हैं। हम सब को ईद त्यौहार पर आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के संदेश को पूरे जनपद में फैलाना है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी एवं कहा कि हम सब मिलकर आपसी सद्भाव के साथ जनपद के विकास में सहभागी बने।

कस्बा मड़ावरा में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा

कस्बा मड़ावरा में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की गयी। कस्बे की दोनों मस्जिदे नूरी जामा मस्जिद एबं टोरिया स्थित सुन्नी मुन्नबरी मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी। कस्बे की नूरी जामा मस्जिद में सुबह 7 बजे एबं टोरिया स्थित सुन्नी मुन्नबरी मस्जिद में सुबह 8 बजे नमाज अदा की गयी। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद उल अजहा (बकरीद) पर कोरोना नियमों के अनुसार शासन की गाइड लाइन के अनुसार मस्जिदों में नमाज अदा की गयी। बाकी मुस्लिम समुदाय के लोगों घर पर ही नमाज अदा की।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर दोनो हाथ उठाकर देश मे चल रहे कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने की एबं देश मे अमनों चेन की दुआ की।सभी ने एक दूसरे को सोशलडिस्टेंस के साथ एबं दूरभाष से ईद की मुबारकबाद दी। बतादे कि ईद-उल-अजहा मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बड़ा पर्व है। यह माह रजमान खत्म होने के 75 दिन बाद मनाया जाता है। इसे बकरीद भी कहा जाता है। बकरीद या ईद-उल-अजहा का पर्व भारत के अलावा अन्य कई देशों में भी मनाया जाता है। मुख्य रुप से दादा रहमान खां बबीना बाले, हाजी कामरान खान, मुजीम खान मास्टर, अजमेरी खान ठेकेदार, रज्जब खान, हलकाई शाह, यासीन खान मास्टर, बशारत खान, रफीस खान सदर, गफ्फार खान खजांची, मु.जामील मास्टर, इमरान खान, मु.जाकिर मंसूरी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थाना इंचार्ज आंनद कुमार पांडे समेत समस्त उपनिरीक्षक एबं पुलिस वल मौजूद रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here