ईद-उल-अज़हा का पर्व जनपद में खुशनुमा माहौल में मनाया गया

0
58
लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दी ईद मुबारक
इटावा। ईद-उल-अजहा (बकरीद)का पर्व शहर में हर्षोल्लास और खुशनुमा माहौल में परम्परागत तरीके से मनाया गया। हजारो लोगों ने ईदगाह सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों मे ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा कर एक दूसरे को जहां बधाई दी वहीं मुल्क में आपसी भाईचारे और अमनचैन की दुआ भी की।बकरीद पर शहर का माहौल काफी खुशनुमा था। मुसलमानों ने जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए अल्लाह की राह में हजारों जानवरों की कुर्बानी पेश की।
सुन्नी समाज की ईदगाह में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज मौलाना कमालुद्दीन अशरफी पेश इमाम ईदगाह के प्रतिनिधि मौलाना मोहम्मद फरहान ने अदा कराई।इस दौरान उन्होंने मुल्क में अमनचैन की दुआ करते सभी लोगों से मिलजुल कर बकरीद का पर्व मनाने की अपील की।नमाजियों का ईदगाह में पहुंचना सुबह से ही शुरू हो गया था,पूरी ईदगाह नमाजियों से खचाखच भर गई। ईदगाह में नमाज की व्यवस्था मुतवल्ली डॉ०मो.अफजाल,कोषाध्यक्ष अब्दुल हन्नान मंसूरी द्वारा की गई।प्रशासन और पुलिस ने नमाज को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।शहर में शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा हुई।इसी के साथ बकरीद की नमाज विभिन्न मस्जिदों में अलग अलग समय पर हुई।सिंग्नल वाली मस्जिद में मुफ़्ती मो.अनस,शाही मस्जिद नोरंगाबाद में हाफिज ऐजाज अंसारी, नया शहर बोर्डिंग मस्जिद में हाफिज शकील अहमद,मस्जिद पक्का तालाब में हाफिज फैजान चिश्ती,मस्जिद कटरा पुर्दल खाँ में कारी अब्दुल क़दीर,मस्जिद पचराहा में हाफिज गुलाम जीलानी,मस्जिद शाहगंज में मौलाना वाजिद अली,मस्जिद शेख जलाल में मौलाना शाकिर,मस्जिद कटरा पुर्दल खां मोर का ताजिया में मौलाना जहांगीर आलम,जिन्नातों वाली मस्जिद में हाफिज तौसीफ,शाही जामा मस्जिद पुरोहितन टोला में मौलाना अब्दुल्ला,मस्जिद पंजाबियान में मौलाना जाहिद रज़ा ने नमाज पढ़ाई वहीं मस्जिद तकिया आजादगान,मस्जिद हिसामुद्दीन झम्मन लाल करारी,मस्जिद विलायत खाँ जिन्नातों वाली,मस्जिद कुरैशियान नया शहर,जामा मस्जिद,मस्जिद रामगंज, मस्जिद स्टेशन रोड,काली कबरों मस्जिद,मस्जिद गाड़ीपुरा,मस्जिद दरगाह वारसी,मस्जिद कचहरी,बड़ी मस्जिद दरी मोहल्ला,मस्जिद किले वाली,मस्जिद पीर बंगाली मेवाती टोला,मस्जिद बेरून टोला,मस्जिद इस्लाम टीले वाली के साथ अन्य मस्जिदों में भी खुशनुमा माहौल में नमाज हुई।
अंजुमन हैदरी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज नक़वी ने बताया कि शिया समाज की ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज चाणक्य होटल स्थित शिया ईदगाह में मौलाना सैयद अनवारुल हसन ज़ैदी ने अदा कराई।श्री जैदी ने कहा कि सभी मजहब के लोग मिलजुल रहें तभी देश मजबूत होगा।अल्लाह हमारे देश भारत को दुश्मनों की बुरी नजर से बचाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह और एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने शहर के कई प्वाइंटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात किया,मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतिजाम किये गये।चेयरमैन नगर पालिका नोशाबा खानम,ईओ विनय मणि त्रिपाठी द्वारा मस्जिदों के आसपास व मुस्लिम मोहल्लों में सफाई के साथ कलई का छिड़काव कराया गया और जिन मोहल्लों में पानी की दिक्कत थी वहां पानी के टैंकर की व्यवस्था कराई। डीएम अवनीश राय, एसएसपी जय प्रकाश सिंह,एडीएम जय प्रकाश,सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, एसडीएम राजेश वर्मा,एसपी सिटी, एसपी क्राइम ने मुस्लिम समाज को बकरीद की बधाई दी।इसके उपरांत शहर में कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ और हजारों जानवरों को अल्लाह की राह में कुर्बान किया गया।इस मौके पर हाजी कमर अब्बास नकवी,हाजी अरशद मरगूब,पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, राहत अकील,शावेज नक़वी,राहत हुसैन रिजवी,कारी सरफराज़ आलम निज़ामी, प्रबन्धक हाजी मो.अल्ताफ,प्रधानाचार्य गुफरान अहमद,हसनैन वारसी,रौनक इटावी,हाजी अज़ीम वारसी,वाई के शफी,तारिक शम्सी,खादिम अब्बास,मो.आमीन,हाजी फजल यूसुफ, हाफिज मोहम्मद अहमद चिश्ती,निहाल खान,हाजी गुड्डू मंसूरी,मोनू बशीर,कामरान खान,डॉ.अयाज अली,डॉ.मरगूब,मुमताज चौधरी,आदि ने मुल्क में सुख शांति के लिए दुआ की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी गोपाल मोहन शर्मा ने बकेवर और इटावा शहर में मुस्लिम समाज के लोगों और बच्चों से गले मिलकर ईदुल अज़हा बकरीद की मुबारकबाद दी।
भाजपा नेता गोपाल मोहन शर्मा ने कहा कि जनपद की गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखने के लिए हिन्दू मुसलमान आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाते हैं यह इटावा के लिए गौरव की बात है।उन्होंने बकेवर और इटावा शहर में मुसलमानों को गले लगाकर भाईचारे और आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here