इटावा। दीपावली का पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया।लोगों ने घरों में लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना की।इस मौके पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी चलाई।लोगों के द्वारा अपने घरों को झालरों से सजाया,दीपक व मोमबत्तियों से घरों को रोशन किया,सरकारी इमारतों को भी सजाया गया।दीपों के पर्व दीवाली को लेकर शहर में लोगों ने जमकर खरीदारी की।बाजार में लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के अलावा लाई,खिलौना,मोमबत्ती,पटाखा,मिट्टी के दीपक आदि की खरीदारी देर शाम तक हुई। दीपावली पर्व पर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी।
भीड़ के चलते उन्हें दिनभर फुरसत नहीं मिली।देर रात तक बाजार गुलजार रहे।दीपोत्सव पर्व मनाने को लोगों में उत्साह देखा गया।कामकाज निपटाने के बाद लोगों ने बाजार का रुख कर लिया। खील,बताशे,देवी-देवताओं की प्रतिमाएं, कैंलेंडर,बिजली की झालर,सजावट के सामान,मोमबती आदि की जमकर खरीदारी हुई।मिट्टी के दीपक भी खूब बिके।इस पर्व पर अपने घरों को लोग बिजली झालरों से सजाते हैं।इसके चलते बाजार में झालरों की खूब खरीदारी हुई।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष की आतिशबाजी की दुकानों को तीन के लिए नुमाइश मैदान में लगाने की अनुमति दी। दुकानदारों ने अनुमति मिलने के बाद नुमाइश मैदान में आकर्षक तरीके से आतिशबाजी की दुकानों को सजाया। प्रशासन के निर्देशन में दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर आग बुझाने वाले उपकरण भी रखे।
शहर के लोगों की आतिशबाजी ख़रीदने के लिए दिन भर भीड़ लगी रही।लोगों ने रंग बिरंगी फुलझड़ी,अनार,मेहताब,फिरंगी,रॉकेट, पटाखे की जमकर खरीददारी की। महंगाई का असर आतिशबाजी की खरीददारी पर दिखाई दिया।दुकानदार माहिर अंसारी,कामरान खान,इमरान अंसारी,शालू आदि का कहना है कि आतिशबाजी बाजार में सुरक्षा के लिए पुलिस बल और फायर बिग्रेड की गाड़ी तैनात रही।अधिकारियों सहित सीओ सिटी ने भी आतिशबाजी बाजार का निरीक्षण किया।





