रंगों का त्योहार आया, शुरू हुए होली मिलन समारोह

0
18
शिवमूर्ति सिंह महाविद्यालय त्रिशुंडी और संजय गांधी अस्पताल में आयोजित हुए समारोह
रंगों के पर्व होली को उत्साह से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।पर्व से पहले ही होली मिलन समारोह शुरू हो गये है। शिवमूरत सिंह महाविद्यालय में ब्लाक प्रमुख प्रवीन कुमार सिंह की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। विधायक महाराजी प्रजापति की ओर से 13मार्च को अपने जन सम्पर्क कार्यालय पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है।
शिवमूरत सिंह महाविद्यालय त्रिशुंडी में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षकों और छात्र छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और भाजपा समर्थक शामिल हुए।
सभागार में लोगों ने एक दूसरे पर जमकर फूल, रंग व गुलाल बरसाए। ब्लाक प्रमुख प्रवीन कुमार सिंह और मनीष सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोगों को पर्व की शुभकामनाएं दीं।
दिलीप विश्वकर्मा, सुरेन्द्र मौर्य, आशीष कुमार, मनोज कुमार, अखिलेश त्रिपाठी,शैलेश, नरेंद्र यादव, राजेश यादव, शिवमूर्ति यादव, कुलदीप तिवारी, डॉ सुनील सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में होली पर रंग बरसे-2025कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और समाज सेवी उत्साह से रंगों से सराबोर हुए।रेन डांस भी हुआ। डा विनीत नाकरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवधेश शर्मा, डॉ अजय सिद्धार्थ, डॉ नीरज वर्मा, डॉ एस के सोनी, अरविंद श्रीवास्तव, अतुल पाठक, विपिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here