बाप ही निकला बेटी का हत्यारा, प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर घटना को दिया अंजाम

0
204

अवधनामा संवाददाता

पुलिस ने मृतका के बाप समेत चाचा व भाई को भेजा जेल

कुशीनगर। सेवरही थाना क्षेत्र में बीते दिनों राजपुर बगहा गांव निवासी एक युवती की लाश नदी के किनारे मिला था। घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल मृतका के पिता, चाचा व भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया है। हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग का है।

मंगलवार को सेवरही पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम के सहयोग से युवती की नृशंस हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए आलाकत्ल, एक कुल्हाडी बरामद कर घटना में सम्मिलित तीन अभियुक्त कन्हैया यादव पुत्र स्व0 ईश्वर देव यादव निवासी राजपुर बगहा, भरत यादव पुत्र स्व0 ईश्वर देव यादव, राहुल यादव पुत्र कन्हैया यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुकामी पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि लड़की की हत्या कर शव को कही छिपा दिया गया था। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सेवरही, स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित करते हुए मृतक लड़की के शव को गडंक नदी से बरामद किया गया तथा घटना में सम्मिलित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मृतका एक लड़के से प्रेम करती थी तथा घटना के दिन अपने घर में लड़के से बात कर रही थी। उसी दौरान अभियुक्त कन्हैया यादव मृतका का पिता मौके पर पहुंच गया तथा गुस्से में आकर मान सम्मान व लोक लाज के डर से घर में रखे कुल्हाडी से मार कर लड़की की हत्या कर दिया तथा अपने भाई भरत यादव व पुत्र राहुल यादव के साथ मिलकर शव को छिपाने के उद्देश्य से शव को बोरे में भरकर गंडक नदी में फेकवा दिया ताकि किसी को घटना के बारे में पता न चल सके। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सेवरही संजय कुमार, आलोक यादव प्रभारी स्वाट टीम, शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल, सभाजीत सिंह, चंदन प्रजापति, अजय कुमार पाल, जनार्दन यादव, संजय कुमार, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here