किसान की तैयार फसल कटने से पहले ही हुई जलकर राख–

0
129

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर, बंधुआ कला। थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार गल्ला मंडी के निकट खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। थाना बंधुआ कला के अलीगंज बाजार गल्ला मंडी के निकट मोहम्मद रफीक पुत्र इस्लाम के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग लगते ही हवा के झोंकों ने आग को बेकाबू कर दिया। देखते ही देखते आठ से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।खेतों में लगी आग की सूचना पाते ही स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस को सूचना दी। लेकिन जब तक फायर की गाड़ी पहुंचती तब तक खेत मैदान जलकर राख हो गया था। वही फायर के पहुंचने पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग और विकट रूप ना ले या आसपास के खेतों में चिंगारियां ना पहुंचे इसके लिए छिड़काव किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here