बोकारो स्टील प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की मौत

0
111

बोकारो स्टील प्लांट में सोमवार रात हादसा हो गया। क्रेन से गिरने की वजह से मजदूर ने दम तोड़ दिया। रातभर हंगामे के बाद सुबह प्रबंधन ने सक्रियता दिखाई। मामला तूल पकड़े, उससे पहले ही अनुकंपा नियुक्ति का पत्र तैयार कर लिया। मृतक की पत्नी के नाम का ऑफर लेटर भी थमा दिया। बोकारो स्टील प्लांट में एस-1 ग्रेड में नौकरी देने की गारंटी दे दी गई है।

चास के राम नगर कॉलोनी का रहने वाला शैलेश चन्द्रा उर्फ नेपाली सीआरएम-3 में कार्य के दौरान क्रेन से गिर गया था। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था। काफी देर बाद उसका शव मिला। वह ठेकेदार मेसर्स तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन के अधीन कार्य कर रहा था। इसके बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रबंधन ने मृतक मजदूर शैलेश चंद्र की पत्नी शोभा चंद्र के नाम पर जॉब ऑफर का लेटर जारी कर दिया। लेटर में लिखा है कि 15 दिनों के अन्दर आपको सभी देय राशि उनके नियोजक द्वारा सुनिश्चित करायी जाएगी। साथ ही आपको या आपके द्वारा मनोनीत किसी आश्रित को कम्पनी के नियमानुसार बोकारो स्टील प्लांट में एस-1 ग्रेड में नौकरी दे दी जाएगी। आप अपनी सुविधानुसार नौकरी के लिए संलग्न प्रपत्र में आवेदन करें।

इस संबंध में बीएसएल प्लांट के संचार प्रमुख का कहना है कि मेसर्स तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन के ठेका कर्मी शैलेश चंद्रा, क्रेन ऑपरेटर 15 जुलाई की रात बी शिफ्ट ड्यूटी के दौरान सीआरएम-3 में अचेत अवस्था में गिरा पाया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम और इन्क्वायरी के बाद होगी। दिवंगत कर्मी के परिवार को बीएसएल की ओर से एश्योरेंस लेटर दे दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here