संभल अवधनामा विकास खंड असमोली के प्राथमिक विद्यालय असमोली प्रथम में बेसिक शिक्षा विभाग एवं इन्वाल्व फाउंडेशन के तत्वाधान में और खंड शिक्षा अधिकारी श्री अंशुल कुमार के मार्गदर्शन में निपुण चैंपियन के नेतृत्व में मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों में कौशल अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करना और उन्हें प्रोत्साहित करना।
निपुण चैंपियन मेला में 21 विद्यालय के शिक्षक और निपुण चैंपियन ने अपने गतिविधि के साथ प्रतिभाग किया, जिसमे उन्होंने अपने हाथ से बने टी. एल. एम., प्रोजेक्ट का प्रदर्शन, सोलर प्रोजेक्ट और कई प्रकार के गतिविधि का निपुण चैंपियन मेले में प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा जी ने प्रतिभाग किया और मेले का अवलोकन करके गतविधि की खूबियों को निपुण चैंपियन से समझा और शाबाशी दी।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जी ने सभी निपुण चैंपियन और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा इस तरह के बाल केंद्रित मेले का आयोजन सरकारी स्कूल में पहली बार देख रही हूं जहां पर प्रत्येक कार्यक्रम को निपुण चैंपियन के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है जिससे छात्रों में कई प्रकार के कौशल में वृद्धि होगी जो इनको भविष्य में बढ़ने में बहुत सहायक होगा और कहा कि इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और पीयर लर्निग के महत्त्व पर जोर दिया|
इस मेले में पूरी व्यवस्था जैसे मुख्यातिथि का स्वागत करना, टी. एल. एम. के बारे में विस्तार से चर्चा और एंकरिंग आदि सब निपुण चैंपियन के ही नेतृत्व में किया गया ।
इस कार्यक्रम इंवॉल्व फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी संदीप , ब्लॉक के समस्त ए. आर. पी., शिक्षक और इंवॉल्व की टीम उपस्थिति रही।
Also read