Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiमेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह  फीता काटकर किया 

मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह  फीता काटकर किया 

अवधनामा संवाददाता
अयोध्या ।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अयोध्या में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद  लल्लू सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती  की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सरस्वती वंदना की गयी।  सांसद द्वारा बृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियों का निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि  सांसद द्वारा सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुये यह बताया गया कि प्रत्येक जनपद में प्रतिमाह रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहा है यह युवाओं को कौशल के साथ रोजगार का अवसर प्रदान करने की योजना है। मुख्य अतिथि द्वारा अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा गया कि आगे बढ़ने के लिये यह बहुत सुनहरा अवसर है, इसका लाभ उठायें। मेले में जनपद के 2500 से अधिक युवाओं एवं युवतिया द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में 39 नामाधीन कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 1447 युवाओं को चयनित किया गया। साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थियों को  सांसद  लल्लू सिंह,  पदमवीर कृष्ण, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एवं  विनोद कुमार प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। सेवायोजित कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0 के 02-02 लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव भी मेले में साझा किया गया। मेले के अवसर पर प्राचार्य राजकीय आई0टी0आई0  विनोद कुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। रोजगार मेले में  पद्मवीर कृष्ण, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, राम कुमार द्विवेदी सहायक सेवायोजन अधिकारी कौशल विकास मिशन के मैनेजर  अभिषेक शुक्ला एवं श्रीमती सुमन पाण्डेय तथा कश्यप कान्त मिश्रा, मेला व्यवस्थापक एवं समस्त कार्यदेशक अनुदेशक व अन्य समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular