अवधनामा संवाददाता
गोसाईगंज- अयोध्या। स्थानीय नगर के श्री राम जानकी रमण संस्कृत महाविद्यालय में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार बच्चों में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने व तकनीकी से जोड़ने के उद्देश्य से 26 छात्रों को टेबलेट वितरण का कार्य कराया गया। जिससे गरीब परिवार के बच्चों को भी टेबलेट के माध्यम से तकनीकी शिक्षा की जानकारी हो सके। नगर के श्री राम जानकी रमण संस्कृत महाविद्यालय में शास्त्री की शिक्षा ले रहे अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को मोबाइल लैपटॉप वितरण का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मौजूद महाविद्यालय के सभी स्टाफ, आए हुए छात्र-छात्राओं तथा नगर के सम्मानित लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया।जिसके बाद उन्होंने संस्कृत महाविद्यालय में शास्त्री की शिक्षा ले रहे अंतिम वर्ष के 26 छात्र छात्राओं को स्मार्ट टेबलेट वितरित किया। टेबलेट वितरण के दौरान भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। और देव भाषा संस्कृत से शास्त्री कर रहे छात्र-छात्राओं का जमकर अभिवादन किया।
उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा की जानकारी भी लेने के लिए प्रेरित किया। जिससे वर्तमान आधुनिक युग में हर तरह की चुनौती से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं निपट सकें। कुल 26 छात्रों का टेबलेट वितरण किया गया।
Also read