निशुल्क एलपीजी सिलेण्डर पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

0
207

अवधनामा संवाददाता

प्रदेश के 1.75 करोड़ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल वितरण
जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिखाया गया सजीव प्रसारण

ललितपुर। लोकभवन सभागार लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को नि:शुल्क एलपीडी सिलेण्डर उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसार ललितपुर कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिखाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सजीव प्रसारण के दौरान लोकभवन लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी सिलेण्डर का वर्चुअल वितरण किया। कलैक्ट्रेट सभागार ललितपुर में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक व सिलेण्डर वितरित किये गए। जिलाधिकारी ने बताया गया कि शासन के निर्देश द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क एल.पी.जी. रिफिल वितरित कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस योजनान्तर्गत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक नि:शुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है। पीएमयूवाई के ऐसे एससीटीसी लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होंगे। डीएसओ ने बताया कि उक्त योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत निर्गत होने वाले डीबीसी (लाभार्थी को दिए गए दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर लागू नहीं होगी। ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों द्वारा वर्तमान में 05 कि.ग्रा.के सिलेण्डरों को 14.2 कि.ग्रा. के सिलेण्डरों में परिवर्तित करने का विकल्प उपलब्ध है। अत: इस योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 कि.ग्रा. के उज्ज्वला लाभार्थियों को नि:शुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत तीनों ऑयल कम्पनियों के ए.सी.टी.सी. लाभार्थी, जिनका मिलान खाद्य एवं रसद विभाग के राशन कार्ड डाटा बेस से कराया गया है तथा जिनके आधार प्रमाणित हैं, को सर्वप्रथम योजना का लाभ दिया जायेगा। जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उसी कम में उन्हें इस योजनान्तर्गत आच्छादित किया जाएगा। सर्वप्रथम उपभोक्ता अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 03 से 04 दिन के उपरांत इस योजनान्तर्गत दी जाने वाली अंतरित की जाएगी। सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल विपणन कम्पनी द्वारा अंतरित की जाएगी। ऑयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अंतरण लाभार्थियों के खातों में पृथक-पृथक किया जायेगा। कार्य्रकम में अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here