मेरा पॉलिथीन मेरी जिम्मेदारी अभियान की नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी  ने किया शुभारंभ

0
142

 

अवधनामा संवाददाता

प्लाटिक का प्रयोगन न करने एवं दूसरो भी न करने देने की दिलायी शपथ
सोनभद्र/ब्यूरो। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 29 जून से 03 जुलाई, 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से बुद्धवार को प्रातः 7.30 बजे से बढ़ौली चौराहा (स्वर्ण जयन्ती चौक) पर विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता में अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध के संबंध में महाशपथ दिलायी गयी। उक्त अभियान के तहत ‘‘मेरा पॉलिथीन मेरी जिम्मेदारी‘‘ स्लोगन के साथ बढ़ौली चौराहा से चण्डी होटल व चण्टी होटल से बाईपास रोड एवं धर्मशाला होते हुए मैन चौक तक वृहत जन जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी जिसमें रास्तों से प्रतिबन्धित पालिथिन एकत्रीकरण का कार्य किया गया एवं नागरिकों को उक्त अभियान मेें सहयोग एवं जागरूकता हेतु प्रोत्साहित किया गया। विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सोनभद्र ने बताया गया कि यह अभियान आज से शुरू किया गया जो अनवरत 3 जुलाई, 2022 तक चलेगा जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, रैलियां इत्यादि के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता हेतु प्रयास किया जायेगा।  कार्यक्रम का समापन नगर के मेन चौक पर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष, उद्योग व्यापार मण्डल, सोनभद्र, विमल कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री उ0प्र0 प्रतिनिधि मण्डल सोनभद्र, किशोरी सिंह, अध्यक्ष लायन्स क्लब, रमेश जायसवाल, बलराम सोनी नगर अध्यक्ष नीरज कुमार, डी0पी0एम0 नगरीय सोनभद्र, नगर पालिका के सदस्यगण, पालिका कर्मी संत कुमार सोनी, विमलेश लाल, सुजीत कुमार, आकाश रावत, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, राजीव गुप्ता, तौसीफ अहमद, विजय कुमार, पारा गुप्ता, के साथ ही सभी सफाई कर्मी शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here