डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत डुमरियागंज में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए जा निर्माण कार्यों का अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने अवर अभियंता रवि प्रताप सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा संबंधित ठेकेदार को कार्य मानक एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने व ससमय पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा ठेकेदार को कड़े निर्देश देते हुए कहा गया है कि यदि कार्य ससमय नहीं पूर्ण किया जाएगा तो संबंधित फर्म पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संबंधित फर्म के ठेकेदार मौके पर उपस्थित रहे, ठेकेदारों द्वारा यह कहा गया कि कार्य ससमय पूर्ण करा दिया जाएगा।
Also read