टाण्डा नगर क्षेत्र में नशा युक्त हुक्का बार का लगातार बढ़ रहा प्रचलन बिगड़ रहे युवा

0
159

अवधनामा संवाददाता

टाण्डा अम्बेडकरनगर नगर क्षेत्र में तमाम स्थानों पर युवा पीढ़ी हुक्के में नशायुक्त टिकिया डालकर हुक्का पीने का शौक़ उनके लिये आने वाले समय मे कहीं परेशानियों का सबब न बन जाये। अलीगंज थाना क्षेत्र के कश्मीरिया के पास ब्लैक कैफे के नाम पर हुक्के का कारोबार धड़ल्ले से बिना पुलिस के डर से चल रहा है कहने वाली बात ये है की कई बार समाचार पत्रों में ब्लैक कैफे में हुक्का लगने की खबर छपती रही है उसके बाद अलीगंज पुलिस ने हुक्का बार बन्द करा दिया था लेकिन फिर भी पुलिस के आंख में धूल झोंक कर हुक्काबार अपने सबाब पर था लेकिन अब फिर से पुलिस को खुश कर के ब्लैक कैफे में खाने पीने की चीजों से ज्यादा हुक्का चलता है आपको बताते चलें कि टांडा नगर जो कि बहुत पहले से ही स्मैक जैसे घातक नशे में पड़ा है और बहुत सारे परिवार बर्बाद व बर्बादी की तरफ बढ़ रहे हैं इसी बीच नगर में एक ब्लैक कैफे खुलता है जो की खाने पीने की जगह बता कर उसमे हुक्का बार चलाया जा रहा है जहां प्रतिदिन नगर के लड़कों के साथ अन्य जगहों के भी लड़के हुक्के का धुंआ उड़ाने आते है ब्लैक कैफे में हुक्का हर समय लगता है लेकिन शाम होते ही ब्लैक कैफे की रौनक बढ़ जाती है जिसमे बच्चों से लेकर नई नस्लों के लोग बैठ कर हुक्के का दम लगाते हैं जो की फेफड़ों के लिए बहुत ही घातक बताया जा रहा है पहले के लोग हुक्के की चिलम में तंबाकू भर कर पीते थे लेकिन अब नई पीढ़ी तंबाकू की जगह नशा युक्त टिकिया चिलम में रख कर पीते हैं जो की फ्लेवर के नाम से आता है लेकिन फ्लेवर का अलग अलग नाम होता है  बहर हाल पुलिस के मना करने के बाद भी हुक्काबार धड़ल्ले से चल रहा और नई नस्लें हुक्के जैसे नशे की आदि बनती जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here