नई दिल्ली (New Delhi) विंबलडन के सेंटर और नंबर एक कोर्ट पर सिंगल क्वार्टर फाइनल से क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को आने को मंजूरी दी जा सकती है। यह व्यवस्था टूर्नामेंट के अंत तक कायम रहेगी।विंबलडन के आयोजक आल इंग्लैंड क्लब ने रविवार को कहा कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से यह ब्रिटेन में पहली बार होगा, जब किसी खेल टूर्नामेंट के दौरान आउटडोर स्टेडियम में क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को आने को मंजूरी दी जाएगी। कोविड-19 महामारी के बढ़ने के कारण 2020 में विंबलडन को रद्द कर दिया गया था। ऐसा 75 साल के इतिहास में पहली बार हुआ जब सबसे पुराने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया।
क्लब ने कहा कि चैंपियनशिप के पहले हफ्ते के सफल आयोजन और सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद दो मुख्य कोर्ट पर दर्शकों की सीमा में इजाफा किया जाएगा जो अभी 50 प्रतिशत है। सोमवार को चौथे दौर के मुकाबलों के बाद मंगलवार से महिलाओं जबकि बुधवार से पुरुषों के वर्ग के क्वार्टर फाइनल शुरू होंगे। महिलाओं का फाइनल शनिवार जबकि पुरुषों का 11 जुलाई को होगा।