अवधनामा संवाददाता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। अमृत सरोवर तालाब की खुदाई में बरती जा रही अनियमितताओं की शिकायत के बाद जांच करने पहुंची एडीओ कापरेटिव की अगुवाई में जांच टीम के सामने शिकायत कर्ता और रोजगार सेवक भिड़ गए। जिसके बाद जांच अधूरी छोड़कर टीम लौट गयी।
मामला विकास खंड दरियाबाद की ग्राम पंचायत अद्रा का है। यहां के निवासी सुनील कुमार सिंह ने एसडीएम सिरौलीगौसपुर से शिकायत किया था कि उनके गांव में बरगदहिया तालाब का चयन अमृत सरोवर में चयनित हुआ है। जिसकी खुदाई में ग्राम प्रधान अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए कागज पर दर्ज रक्बे से कम खुदाई करा रहे हैं। वहीं शिकायत कर्ता ने एक पत्र खंड विकास अधिकारी दरियाबाद को भेज कर मास्टर रोल पर दर्ज मजदूरों की जगह अन्य लोगों से कार्य कराने का आरोप लगाया था। इन दोनों शिकायतों की जांच के लिए खंड विकास अधिकारी द्वारा नामित एडीओ कापरेटिव की अगुवाई में जांच टीम जांच करने शुक्रवार को गांव पहुंची। जांच टीम पंचायत भवन में मनरेगा मजदूरों को बुलाकर ब्यान दर्ज कर रही थी। इसी बीच शिकायत कर्ता ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बस इसी बात से नाराज़ ग्राम रोजगार सेवक वीडियो बनाने वाले को गालियां देते हुए मोबाइल छीन कर गिरा दिया। जिससे दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। मारपीट से परेशान हो कर जांच टीम अधूरी जांच करके ही लौट गयी। इस सम्बन्ध में जांच अधिकारी एडीओ कापरेटिव आशुतोष मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान विवाद होने के कारण अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है। 11 मजदूरों ने ही ब्यान दर्ज कराया है ।
Also read