जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की अष्टम बैठक हुई संपन्न

0
126

हमीरपुर।जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की अष्टम बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य जनपदों यथा महोबा,बाँदा,कानपुर ,उरई के साथ लिंक होने वाली सड़को के प्रवेश व निकास बिंदु पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर ओवरलोड वाहनों तथा परिवहन संबंधी अन्य अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जाए। कहा कि मोरम/ बालू लदे ट्रकों/ भारी वाहनों से सड़कों पर पानी टपकने से सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं। अतः हाइवे के किनारे अवैध रूप से संचालित ऐसे धुलाई सेंटर की पुलिस व एआरटीओ विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जांच कर कार्रवाई की जाए। सड़कों पर गोवंशों के बैठने से दुर्घटनाए होती है अतः पुलिस, राजस्व एवं पशुपालन विभाग की टीम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में कोई भी गोवंश सड़क पर नहीं बैठना चाहिए, इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। आने वाले ठंड के सीजन / कोहरे आदि के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा उपायों एंटी स्मॉगर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जहां भी हाई मास्क लाइट की आवश्यकता है उसकी सूचना बना ली जाए तथा इसका प्रस्ताव भेजा जाए। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सड़कों का मेंटेनेंस आदि का कार्य समय से कराया जाए। हाईवे में सड़क के दोनों ओर तथा बीच में सफेद पट्टी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए ।जहां भी ब्रेकर्स की आवश्यकता हो निर्धारित मानक के अनुसार बनवाया जाए । जनपद में सेतुओं के पास प्रकाश की उचित व्यवस्था रखी जाए ।आबादी क्षेत्र में ,तीव्र मोड़ो पर रिफ्लेक्टर एवं अन्य सुरक्षात्मक उपकरण लगाए जाए ।सड़कों पर अवैध अतिक्रमण पर प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में छात्र छात्राओं को लाने – ले जाने वाले विद्यालय द्वारा अनुबंधित वाहन नियमानुसार पूर्णतया फिट होना चाहिए तथा उसमे सभी वैध प्रपत्र होने चाहिए। अनफिट / गैर मानक वाले वाहन किसी भी दशा में सड़को पर नहीं चलने चाहिए। कहा कि दुर्घटना बाहुल्य स्थलों / हॉट स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां पर जरूरी यातायात संकेतक , साइन बोर्ड आदि लगवाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोड वाहनों तथा अनफिट वाहनों पर लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाय। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी विभागों द्वारा समेकित प्रयास किए जाएं ल। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएं । बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व , एआरटीओ प्रवर्तन व प्रशासन, सीओ ट्रैफिक ,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here