शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। खुनुवां एंटी स्मगलिंग ड्राइव टीम ने गुरुवार की रात सीमा के नजदीक सटे स्थित गुजरौलिया गांव के एक खंडहर मकान में तस्करी के लिए जमा किए गए 55 बोरी यूरिया खाद पकड़ा। लिखा-पढ़ी करके कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में तस्कर फरार होने में सफल रहे।
खुनुवां पुलिस चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि गुरुवार की रात पिलर संख्या 555 के सामने गुजरौलिया गांव में स्थित एक खंडहर मकान में तस्करों ने नेपाल ले जाने के लिए खाद जमा किया है। इस सूचना पर ड्राइव टीम ने मुखबिर के बताए चिन्हित स्थान की घेराबंदी कर तलाश करने लगी। तलाशी के दौरान एक जर्जर व खंडहर मकान में लावारिस हालत में 55 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ। आस पास के लोगों से खाद के बारे में पूछताछ किया तो लोगों ने जानकारी न होने की बात कही ओर कहा कि यह मकान शेख साहब का है जो अब यहां उनका परिवार नही रहता, लखनऊ रहते हैं। बताते चलें कि यूरिया खाद की एक बोरी की कीमत 266.50 रुपए है। तस्कर चार सौ रुपए में ब्लैक में खरीद कर और नेपाल पहुंचाकर आठ सौ से एक हजार में बेचते हैं।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि बरामद 55 बोरी खाद को 11 कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए खुनुवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। टीम में एस एस बी के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा, हेड कांस्टेबल विनय कुमार गुप्ता, कांस्टेबल सलीम मुबारक,नायडू सरोज, हेड कांस्टेबल रामशंकर गुप्ता, उपेन्द्र दूबे, शामिल रहे।