ड्राइवर हॉर्न बजाता रहा पर ट्रैक से नहीं हटा छात्र, ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

0
99
ट्रेन से कटकर बीएससी के छात्र की मौत हो गई। ड्राइवर के हॉर्न बजाने के बाद भी वह ट्रैक से नहीं हटा। पुलिस को आशंका है कि छात्र ने आत्महत्या की लेकिन परिजन कुछ नहीं बता सके। जेब से मिले पर्चे से छात्र की शिनाख्त हुई।
नवाबगंज क्षेत्र के गांव गेलाटांडा निवासी गौरव कुमार (18) बरेली में एक प्राइवेट कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। बिजौरिया स्टेशन के पास शनिवार रात बरेली से पीलीभीत आ रही डेमो ट्रेन से कटकर गौरव की मौत हो गई। मृतक की जेब में मिले पर्चे से उसकी पहचान हुई। जीआरपी ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की सूचना मिलने पर रविवार सुबह परिवार वाले भी पहुंच गए और शव की शिनाख्त की। पिता ख्यालीराम ने बताया कि गौरव भैया दूज पर घर आया था। वह रोज सुबह 11 बजे पढ़ाई के लिए निकलता है और रात में नौ बजे कमरे पर पहुंचता है। रोजाना उससे फोन पर बात होती थी। मगर शनिवार को कोई बात नहीं हुई। ट्रेन के पायलट की मानें तो छात्र ट्रैक पर बैठा था। हॉर्न की आवाज सुनने के बाद भी वह नहीं हटा। ऐसे में पुलिस को मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। जबकि परिजन इसे लेकर कुछ नहीं बता सके।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here