मण्डलायुक्त ने संचालित योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने के दिए निर्देश

0
77

 

अवधनामा संवाददाता

बरसात में गोवंश आश्रय स्थलों पर पानी न भरने पाए यह सुनिश्चित करने को कहा।

प्रयागराज :  मण्डलायुक्त  संजय गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली, आईजीआरएस के साथ-साथ विकास प्राथमिकता के कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर से सम्बंधित विभागों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए वाणिज्य कर विभाग, आबकारी, स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन, परिवहन, विद्युत विभाग, खनन विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। आबकारी विभाग की राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जनपद फतेहपुर की वसूली कम पाये जाने पर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने सभी विभागों द्वारा जारी की गयी आरसी के सापेक्ष वसूली कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी विभागों को आरसी वसूली की कार्रवाई में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है साथ ही इस सम्बंध में बनाये गये नोडल अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ लगातार सम्पर्क में रहकर वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए असंतोषजनक फीडबैक पर की गयी कार्रवाई के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली, जिसपर संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर अधीक्षण अभियंता विद्युत, डीडी पंचायत, खाद्य एवं रसद विभाग के संयुक्त आयुक्त से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि किसानों का नुकसान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर उनके दावों की पड़ताल कर पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित कराने के लिए कहा है। निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने लक्ष्य में जनपद प्रतापगढ़ की प्रगति ठीक न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने गोवंशों को संरक्षित किए जाने की स्थिति में सुधार लाये जाने के लिए कहा है। टीकाकरण कार्यक्रम का डाटा त्रुटिपूर्ण प्रस्तुत करने की लापरवाही पर डीडी पशुपालन से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने बरसात के मौसम को देखते हुए गोवंश आश्रय स्थलों पर पानी न भरने पाए, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के लिए कहा है साथ ही पिछले वर्षों में जिन गोशालाओं में जलभराव हुआ था, उनको चिन्हित कर सही कराये जाने के निर्देश दिए है, जिन गो आश्रय स्थलों को शिफ्ट करना पड़ता है, उसकी कार्ययोजना अभी से ही बना लेने के लिए कहा है। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में भूसा-चारा की व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी पात्र लोगो को योजना के लाभ से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने इसके लिए जनपद प्रयागराज में आयुष्मान मित्र के माध्यम से भी पात्र लोगो का गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने इसके लिए आयुष्मान मित्र रखे जाने की कार्ययोजना पर काम करने के लिए कहा है। आॅपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा में कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए जनपद प्रयागराज एवं कौशाम्बी की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को पूरा कराये जाने के लिए कहा है। ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना(हर घर जल योजना) की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि योजना के अन्तर्गत कार्य को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के लिए श्रमिकों की संख्या को बढ़ाये जाने के लिए कहा है साथ ही जहां पर भी भूमि से सम्बंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करा लें। जहां पर जमीन उपलब्धत हो गयी है, वहां पर डीपीआर बनाकर कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज  संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डाॅ0 नितिन बंसल, जिलाधिकारी कौशाम्बी  सुजीत कुमार सहित सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगणों के साथ ही संयुक्त विकास आयुक्त एवं अन्य विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित र

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here