मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जनपदों में नाला-नालियों, ड्रेनेज आदि की सफाई दिए निर्देश

0
122

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने अगामी दिनों के वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुयें मण्डल के सभी जनपदों में नाला-नालियों, ड्रेनेज आदि की सफाई कार्य आगामी 25 जून से 01 जुलाई, 2022 तक कराए जाने के सम्बन्ध में नगर आयुक्त, नगर निगम, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पालिका व सम्बन्धितों अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माॅनसून के आगमन के दृष्टिगत अतिवृष्टि/वृष्टि के कारण नगरीय निकायों में जल-जमाव की स्थिति से बचने के लिए सभी बड़े नाले, मझोले नाले एवं छोटे नाले/नालियों की सफाई के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने बताया कि 1 जुलाई 2022 से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के साथ विशेष अभियान का नवीन चरण प्रारंभ हो रहा है। अभियान को प्रभावी बनाना सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रशासनीक प्रयास के साथ-साथ जनसहभागिता भी महत्वपूर्ण है। डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, पाथ जैसी संस्थाओं का सहयोग लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन, ग्राम्य विकास, नगर विकास, महिला बाल विकास, कृषि, बेसिक माध्यमिक शिक्षा द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा का ठोस प्रयास किया जाए। सूकर बाड़ों को यथासंभव आबादी से दूर व्यवस्थापित किया जाए और कीटनाशक का छिड़काव किया जाता रहे। स्क्रबटाइफस से बचाव के लिए शहरों, गांवों में झाड़ियों की साफ-सफाई, कटाई करा ली जाए, यह झाड़ियां बीमारी का प्रसार करती हैं। आशा, संगिनी, आंगनबाड़ी के साथ-साथ ग्राम प्रधानों को भी प्रशिक्षण दिया जाए। रोगियों तथा लक्षणयुक्त व्यक्तियों की त्वरित जांच तथा आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था की जाए। रोगियों के आवागमन के लिए एम्बुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता रहे। एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखा जाए। कम्युनिटी हेल्थ सर्विसेज को त्वरित आउटब्रेक रिस्पॉन्स के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। त्वरित आउटब्रेक रिस्पॉन्स के लिए डिजीज सर्विलांस डेटा तंत्र का सुदृढ़ीकरण किया जाए। फ्रंट लाइन वर्कर्स द्वारा उपलब्ध कराई गई क्षय रोग लक्षण युक्त व्यक्तियों के उपचार की समुचित व्यवस्था कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों ने आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट तथा प्रदूषण मुक्त रखने के नियोजित प्रयास किए जाएं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here