उसका बाजार के कस्तूरबा विद्यालय में बना जिले का पहला स्टेम लैब

0
28
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग व गणित में रुचि रखने वाली छात्राएं अब स्टेम लैब के माध्यम से अपनी कल्पना को उड़ान दे सकेंगी। इस लैब को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग और स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से बनाया गया है। जिले में बने पहले स्टेम लैब का उद्घाटन शुक्रवार को एसडीएम न्यायिक प्रियंका चौधरी व पूर्व चेयरमैन हेमंत जायसवाल ने किया।
एसडीएम प्रियंका चौधरी ने कहा कि स्टेम लैब से विज्ञान, तकनीक व गणित की बारीकियों को समझने में आसानी होगी। विशिष्ट अतिथि हेमंत जायसवाल ने कहा कि भारत में पारंपरिक शिक्षा प्रणाली में पुस्तकों के अतिरिक्त बच्चों को विषय का प्रयोगात्मक ज्ञान देना भी आवश्यक है और यही कार्य स्टेम लैब करेगा। इसका निर्माण सीएसआर मद से एक संस्था द्वारा किया गया है।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा सुभद्रा पांडेय ने वार्षिकोत्सव में नारी आओ बोलो विषय पर कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। अमृता की टीम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रेशमा की टीम महिला सशक्तिकरण, काजल पासवान की टीम विजई भव, निशा जायसवाल की टीम को आनंदी विषय नाटक पर खूब सराहना मिली। इस दौरान सुरेंद्र श्रीवास्तव, सोमनाथ मिश्रा, वार्डेन निशा सिंह, श्रद्धा सुमन, मांडवी मिश्रा, मीना सिंह, गोल्डी त्रिपाठी, निधि पांडेय, नकुल रंजन, मनोज सिंह, अंशिमा, लेखाकार अभय, सुनील व पंकज आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here