मौदहा नगर के जीजीआईसी स्कूल के समीप जिला पंचायत की एक दुकान को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए जिला पंचायत ने कठोर कार्रवाई की। 16 मई को जिला पंचायत के कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार मौदहा, महेंद्र गुप्ता को मजिस्ट्रेट नियुक्त कर यह कार्रवाई की गई।कब्जाधारी ने निर्धारित समय सीमा के बाद भी दुकान खाली नहीं की, जिसके चलते प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस का भारी बल मौके पर तैनात रहा। कार्रवाई के दौरान कब्जाधारी पिता-पुत्र और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कोतवाली पुलिस ने दृढ़ता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया और दुकान को कब्जामुक्त करवाकर पीड़ित दुकानदार को उसका हक दिलाया।नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता ने दूरभाष पर बताया कि जिला पंचायत की संपत्ति पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है।