आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु जिलाधिकारी की पहल हो रही साकार

0
22
ललितपुर। आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की मुहिम साकार होने वाली है, जिसके अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए वार्डों व शौचालयों का नवीनीकरण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और 20 दिसम्बर को शत-प्रतिशत पूर्ण कर कार्यदायी संस्था द्वारा विभाग को हैण्डऑवर कर दिया जाएगा। यह सब जिलाधिकारी के कुशन निर्देशन में मुमकिन हो सका है। इसके लिए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था को एक साथ लाकर कार्य को गति प्रदान की और निरंतर निरीक्षण कर कार्य को समय से पूर्ण कराया। जिलाधिकारी ने आज मंगलवार को पुन: राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वार्डों के नवीनीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सभी तलों पर चल रहे कार्य को देखा और निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराकर 20 दिसम्बर तक विभाग को हैण्डऑवर कर दिया जाए, 20 तारीख को पुन: निरीक्षण किया जाएगा। इसके उपरान्त महिला चिकित्सालय के वोर्डों में भी नवीनीकरण कार्य का प्रारंभ कराया जाए। निरीक्षण के दौरान शौचालय आदि की स्थिति संतोषजनक पायी गई, कोई भी मरीज गैलरी में उपचार लेता हुआ नहीं मिला। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि कोई भी मरीज बाहर वार्ड के बाहर उपचार लेता हुआ न पाया जाए, अन्यथा सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने अपर उप जिलाधिकारी मो.नासिर को सभी वार्डों के कार्य की निगरानी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। मौके पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन विंग दीपांकर चौधरी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में वार्डों व शौचालयों के नवीनीकरण का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, इसमें वार्डों में टाइल्सीकरण, मरम्मत, शौचालयों का नवीनीकरण आदि शामिल है, प्राईवेट वार्ड के 02 शौचालयों पर कार्य चल रह है जो 02 दिनों में पूर्ण हो जाएगा और 20 तारीख को हैण्डऑवर कर दिया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, इसके बाद महिला चिकित्सालय में भी कार्य रिनोवेशन किया जाना है, जिसके लिए आगामी दिनों में कार्यदायी संस्था का वार्ड हैण्डऑवर कर दिये जायेंगे। इन वार्डों के नवीनीकरण से लगभग 130 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता बढ़ जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य के अलावा सीएमएस डा.मीनाक्षी सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन विंग दीपांकर चौधरी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here