पैंतीस करोड़ वृक्षारोपण महाकुंभ को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

0
92

 

अवधनामा संवाददाता

जनपद में वन विभाग सहित विभिन्न विभागों को 65,74,722 पौधों के रोपण का मिला लक्ष्यजिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों से वृक्षारोपण हेतु भूमि के चिन्हीकरणगड्ढा खुदान व जीओ टैगिंग की मांगी रिपोर्ट

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में 35 करोड़ वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने बताया कि शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु प्रदेश में 35 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष जनपद ललितपुर में वन विभाग एवं अन्य विभागों का कुल लक्ष्य 65,74,722 निर्धारित किया गया है, जिसकी तैयारी हेतु आज यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 हेतु शासन द्वारा जनपद ललितपुर में वृक्षारोपण के लिए विभिन्न विभागों के लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं, जिसमें वन विभाग को 1959430, पर्यावरण विभाग को 93270, ग्राम्य विकास विभाग को 2486540, राजस्व विभाग को 282800, पंचायती राज विभाग को 282800, आवास विकास विभाग को 27160, औद्योगिक विकास को 11200, नगर विकास विभाग को 68600, लोक निर्माण विभाग को 41300, सिंचाई विभाग को 41300, रेशम विभाग को 35850, कृषि विभाग को 477820, पशुपालन विभाग को 18620, सहकारिता विभाग को 11200, उद्योग विभाग को 32200, विद्युत विभाग को 15120, माध्यमिक शिक्षा 5600, बेसिक शिक्षा को 5600, प्राविधिक शिक्षा को 18200, उच्च शिक्षा विभाग को 70000, श्रम विभाग को 12740, स्वास्थ्य विभाग को 32620, परिवहन विभाग को 12740, रेलवे को 63700, रक्षा विभाग को 27160, उद्यान विभाग को 313292 तथा पुलिस विभाग को 27860 पौधों का रोपण करना है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित विभाग वृक्षारोपण का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु भूमि का चिन्हांकन कर गड्ढा खुदान एवं भूमि के जीओ टैगिंग कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें, जिससे 01 से 07 जुलाई 2022 तक आयोजित वृक्षारोपण सप्ताह का लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। सभी वृक्षारोपण कार्यदायी विभाग 30 जून 2022 तक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि./रा. गुलशन कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी.एन.सिंह, डी.सी.मनरेगा रविन्द्रवीर यादव सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

फोटो-पी4   कैप्सन- वृक्षारोपण समिति की बैठक में निर्देशित करते डीएम

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here