जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में अनुपस्थित कर्मियों से मांगा जबाब

0
74

The District Magistrate sought answers from the absent workers in the control room

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार गेंहू कन्ट्रोल रूम एवं कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गेंहू कन्ट्रोल रूम निरीक्षण के समय कन्ट्रोल रूम में तैनात किये गये अधिकारियों/कर्मचारियों में कोई भी उपस्थित नहीं पाया गया। कन्ट्रोल रूम में प्रथम पाली प्रभारी के रूप में विनय कुमार अग्रवाल, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग तथा सह प्रभारी के रूप में श्याम प्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान, ललितपुर को तैनात किया गया था, किन्तु निरीक्षण के समय उक्त दोनों अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इससे स्पष्ट होता है कि उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा उन्हें सौपें गये दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। यह अत्यन्त आपत्तिजनक स्थिति है। इस पर उक्त दोनों अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थिति के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण 02 दिवस में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग)/जिला गेहूं खरीद अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भविष्य में लगाये गये अधिकारी/कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करायें। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। यहां पर बताया गया कि कन्ट्रोल रूम में 03 पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रथम पाली (सुबह 06.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक) में दयाशंकर गोस्वामी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, रामवीर सिंह, चकबन्दीकर्ता, कु0 अचला पटैरिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर, राजेन्द्र बहादुर, सफाई कर्मी, नरेन्द्र सिंह हे0कां0 पुलिस विभाग एवं बाबूलाल, स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित पाये गये तथा रमेश सेन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, एवं कु0 सपना परिहार, चकबन्दी लेखपाल, अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में किये गये निरीक्षण 23.03.2021 को भी कु0 सपना परिहार, चकबन्दी लेखपाल अनुपस्थित पायी गयी थी, जिस पर उन्होंने स्पष्टीकरण सहित समस्त कर्मचारियों को कन्ट्रोल रूम मे समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया था, किन्तु उक्त कर्मचारी की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया। इससे प्रतीत होता है कि उक्त कर्मचारी कु0 सपना परिहार एक लापरवाह कर्मचारी है। इस पर प्रभारी अधिकारी, कोविड 19 कन्ट्रोल रूम, ललितपुर को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपने मन्तव्य सहित आख्या एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here