Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeItawaजिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की

इटावा। दर्पण पोर्टल विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आहूति की गई।

बैठक में सर्वप्रथम विद्युत विभाग,कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन,फैमिली आई0डी0, स्वच्छ भारत मिशन,पर्यटन विभाग, ऑपरेशन कायाकल्प,गौ संरक्षण,मत्स्य विभाग,पोषण अभियान,निराश्रित महिला पेंशन,कन्या सुमंगला योजना,प्रोजेक्ट अलंकार,ओ0डी0ओ0पी0,पी0एम0 कुसुम,समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की।

विद्युत विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई कम दी जा रही है इससे ग्रामीणों को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा विद्युत आपूर्ति का समय बढ़ाया जाए साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि गर्मी के मौसम में विद्युत लोड अत्यधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर खराब की समस्या ज्यादा हो रही है इसको ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मर को समय से बदलना सुनिश्चित करें।उन्होंने आर0ई0डी0को भवन निर्माण,सड़क निर्माण एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशन के लिए जो पात्रता की शर्तें हैं उसी के आधार पर उन्हीं लाभार्थियों को लाभ दिया जाए। उन्होंने संस्कृत पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग के सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सेम बच्चों को अधिक से अधिक चिन्हित किया जाए एवं उनका इलाज कराया जाए तथा उनको पोषण माह समय से दिया जाए तथा उनकी संख्या बढ़ाई जाए,जिस पर संबंधित द्वारा बताया गया कि सेम से मेम में 112 बच्चे कन्वर्ट हुए है।

उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बताया कि जनपद में 35वीं रैंक पर है,जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने रैंक को खराब बताते हुए समय सीमा से लम्बित आवेदन पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिए ओ0डी0ओ0पी0में चिन्हित लाभार्थियों का चयन करके उन्हें योजना का लाभ दिया जाए।उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा गौवंश को पकड़कर गौशाला में लाया जाए एवं गौशाला में गौवंशो की संख्या बढ़ाई जाए।उन्होंने सामाजिक वनीकरण के अंतर्गत बताया कि जियो टैगिंग के कार्य की स्थिति बहुत ही खराब है साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोपित किए गए पौधों की जियो टैगिंग अवश्य कराई जाए।

उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सामूहिक विवाह का लक्ष्य जल्द ही पूर्ण कराया जाए।उन्होंने निर्माण कार्य के अंतर्गत बताया कि प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए एवं सीएम आईएस पोर्टल पर फीड कराया जाए।उन्होंने कहा कि फैमिली आई०डी०के कार्य में सुधार लाया जाए। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार ही कार्य किया जाए एवं अपना अपना इंडिकेटर बढ़ाया जाए एवं जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जाए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार, डी0डी0कृषि आर0एन0सिंह,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र,जिला विद्यालय निरीक्षक,परियोजना अधिकारी विजय शंकर,समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular