Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeनमांमि गंगे योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन पाईप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों...

नमांमि गंगे योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन पाईप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

 

अवधनामा संवाददाता

पाईप पेयजल योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं का निर्माण कार्य निर्धारित समय के अन्तर्गत किया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी
सोनभद्र/ब्यूरो जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में नमांमि गंगे योजना के अन्तर्गत जनपद में निर्माणाधीन पाईप पेयजल योजना के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं नामित एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नमांमि गंगे परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाने हेतु अधिक संख्या में मैनपावर व अत्याधूनिक मशीनरी का प्रयोग करते हुए  निर्माण कार्यों में तेजी लायें, जिस भी नामित एजेन्सी द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति में शिथिलता बरती जायेगी, उनके विरूद्ध उच्च स्तर पर पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जायेगा तथा उक्त एजेन्सी के विरूद्ध पेनाल्टी आदि की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि पाईप पेयजल योजना केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से ‘‘हर घर को नल से जल‘‘ उपलब्ध कराया जाना है, इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप पेयजल योजना के माध्यम से पीने के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी, जिससे जनपद में पेयजल से सम्बन्धित समस्या का पूर्ण रूप से निवारण हो सकेगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे)  आशुतोष दूबे ने पाईप पेयजल योजनाओें के प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार तिवारी,अधिशासी अधिवक्ता जल निगम व निर्माण एजेन्सियों के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular