जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

0
59

The District Magistrate reviewed the meeting, gave necessary guidelines to the officials

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। (Ayodhya)  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह की उपस्थिति में एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों की समीक्षा की। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही समस्त टेस्टिंग टीमों को समय से अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लक्षणयुक्त व पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्कियों सहित अन्य लोगों की सैम्पलिंग करने व  सभी टीमों को टेस्टिंग हेतु प्राप्त लक्ष्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के दिए निर्देश।
 इस अवसर पर कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 की उपस्थिति में निगरानी समिति के पास मेडिसिन किट की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में कार्य कर रही निगरानी समितियों की आशाओं के पास मेडिसिन किट की उपलब्धता की क्रास चेकिंग कराने पर यह प्रकाश में आया है कि सभी निगरानी समितियों के पास मेडिसिन किट उपलब्ध नहीं है इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद में कार्य कर रही समस्त निगरानी समितियों की सभी आशाओं के पास पर्याप्त संख्या में मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा इसकी नियमित क्रास चेकिंग कराने के निर्देश दिए। जिससे कोई भी लक्षणयुक्त व्यक्ति पाए जाने पर आशा द्वारा तत्काल उसे किट उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने निगरानी समितियों को अपने-अपने क्षेत्रों के समस्त निवासियों पर विशेष ध्यान देने तथा किसी भी व्यक्ति में सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व कोविड-19 के अन्य किसी भी प्रकार की लक्षण आने पर तत्काल उसे किट प्रदान की जाए तथा इसकी सूचना संबंधित आरआरटी को प्रदान की जाए और आरआरटी द्वारा शीघ्रातिशीघ्र संबंधित लक्षण व्यक्तियों आवश्यक परामर्श प्रदान किया जाए तथा कोविड जांच भी सुनिश्चित की जाए।
  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद की सभी 45 टेस्टिंग टीमों (ग्रामीण क्षेत्र-33 तथा शहरी क्षेत्र-12) को लक्षणयुक्त व पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्कियों सहित जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वर्तमान में वितरित हो रहे निशुल्क राशन से संबंधित सभी उचित दर की दुकानों पर आने वाले सभी लक्षण युक्त लोगों की भी कोविड जांच/सैम्पलिंग कराने व इस कार्य में आपूर्ति निरीक्षकों व कोटेदारों को टेस्टिंग टीमों का पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने किसी भी व्यक्ति के धनात्मक रिपोर्ट प्राप्त होते ही उसके संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस कर उसी दिन सभी की सैम्पलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन के स्थिति की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभी एम0ओ0आई0सी0 सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here