Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजिलाधिकारी ने की माह जुलाई में किये विकास कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की माह जुलाई में किये विकास कार्यों की समीक्षा

 

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश (अजय श्रीवास्तव)

ललितपुर (Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में शासन द्वारा चिह्नित नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के निर्धारित 37 प्रपत्रों पर माह जुलाई की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी न समस्त विभगों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में सर्वप्रथम विद्युत देयों की समीक्षा की गई जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विभागों के विद्युत बिलों का भुगतान लम्बित है, वे शीघ्र भुगतान कराएं। इसके उपरांत जिला पंचायत के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमे जिला पंचायत अधिकारी की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टिकरण तलब किया। निराश्रित गौवंशों के भरण-पोषण की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि प्रत्येक आश्रय स्थल में गौवंशों की संख्या की पंजिका अद्यतन रखें, सभी नोडल अधिकारी निर्धारित समय पर आश्रय स्थलों का निरीक्षण करते रहें, साथ ही निरीक्षण मव पाई गई कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कराएं। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अशिकारियों को निर्देश दिए कि आश्रय स्थलों में भूसे की उपलब्धता एवं भूसे की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं को समय से भुगतान करना सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा की गई, जिसमे निर्देश दिए गए कि अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाएं। सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य मे तेजी लाकर निर्धारित अवधि में निर्माण कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा में परियोजना अधिकारी डूडा को प्रतिमाह प्रगति अद्यतन रखने हेतु निर्देशित किया गया। खाद्यान वितरण की समीक्षा में जिला पूर्ति अधिकारी को शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक पात्र लाभार्थी को खाद्यान उपलब्ध कराने तथा सम्पन्न व्यक्ति के राशनकार्ड की जांच हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को कन्या सुमंगला के लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। कायाकल्प योजना की समीक्षा में प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टिकरण तलब किया, साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को कायाकल्प योजना में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई/ढ्ढत्रक्रस् शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि जो विभाग डी श्रेणी में वे सी तथा जो सी श्रेणी में हैं वे बी श्रेणी में आने का प्रयास करें। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। वृक्षों के अवैध कटान पर नियंत्रण हेतु प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को निर्देशित किया गया। बैठक के अंत मे जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निर्माण कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं है, सम्बन्धित विभाग व कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों पर गम्भीरतापूर्वक कार्य करें। इसके साथ ही सभी खण्ड विकास अधिकारी लाभार्थीपरक योजनाओं के ब्लॉक स्तर पर लंबित आवेदनो के सत्यापन के कार्य शीघ्रता से पूर्ण करायें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु खण्ड विकास अधिकारी अपने दायित्वों की पूर्ति गंभीरता से करें, जिससे ब्लॉक स्तर पर योजनाओं के आच्छादन अवरुद्ध न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वनिकी डी.एन.सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जी.पी. शुक्ला, डी.सी.मनरेगा रविंद्रवीर यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular