अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ ब्यूरो जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यक्रमों व मा0 मुख्य मंत्री जी के प्राथमिकता से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा की, बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सड़कों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की, तो यह संज्ञान में आया कि प्रदेश की सीमा पर गेट के निर्माण की प्रगति धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, इसी प्रकार से 48वीं वाहिनी पी0ए0सी0 सोनभद्र के 200 क्षमता वाले बैरक निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान मंे आया कि बैरक के निर्माण कार्य के प्रगति धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने लोेक निर्माण विभाग, भवन मीरजापुर के अधिशासी अभियन्ता को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने जनपद में राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनाये जा रहे भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तो प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें और उनके विरूद्ध शासन स्तर पर पत्राचार करने के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकरी को निर्देशित किये, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान पाया कि संस्थागत अस्पताल व प्राईवेट अस्पताल में कराये जा रहे डिलेवरी की समीक्षा की तो, यह तथ्य संज्ञान में आया कि सामुदायिक स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मानक से कम डिलेवरी हो रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने नोडल आर0सी0एच0 डाॅ0 आर0जी0 यादव को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये और डी0पी0एम0 को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु जो भी योजनाएं संचालित है, उनका लाभ महिलाओं मिले, जिससे कि महिलाआंें का स्वास्थ्य बेहतर हो, इसके लिए बेहतर कार्ययोजना बनायी जाये, इसमें शिथिलता बरतने पर डी0पी0एम0 के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लायी जाये, गांव में केम्प व अन्य विभिन्न माध्यमों से गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जाये, उन्होंने कहा कि पशुओं के टीकाकरण अभियान में भी तेजी लायी जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम सभाओं में 50 लाख रूपये से अधिक की धनराशि खाते में पड़ी है और विकास कार्य बाधित है, उन गांवों में खुली बैठक कराते हुए जरूरी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार,जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, प्रभागीय वनाधिकारी राबर्ट्सगंज व ओबरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री गौरी शंकर शुक्ला,डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 श्री ए0के0 जौहरी,अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।