मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

0
350

अवधनामा संवाददाता

निर्धारित, समयावधि के अन्दर कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हर हाल में किया जाये पूर्ण-ंजिलाधिकारी

सड़कों के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड व निर्माण खण्ड-2 को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश

 

सोनभद्र/ब्यूरो जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यक्रमों व मा0 मुख्य मंत्री जी के प्राथमिकता से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा की, बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सड़कों के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की, तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य व अनुबन्ध आदि के कार्यवाही में शिथिलता बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें, इसी प्रकार से अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 द्वारा भी सड़कों के मरम्मत कार्य व मिट्टी के भराई के कार्य में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने आर0ई0डी0 विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़क व भवन निर्माण के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तो निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आर0ई0डी0 द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाये और प्रगति में सुधार न होने पर अधिशासी अभियन्ता के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किया जाये, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तो प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक (डूडा) को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे समूह गठन की प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में किये गये समूहों के गठन का रेण्डम आधार पर निरीक्षण कर उसके संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जाये, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत स्तरों पर प्राप्त शिकायतों के जाॅच के लिए नामित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर ग्राम पंचायतों की जाॅच कर आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि गांव में आयुष्मान कार्ड बनाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारियों से पात्र लाभार्थियों की सूची प्राप्त करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में जिन भी कर्मियों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है, उनके सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत कर उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही सुनिचित की जाये, कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि की योजना से हर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये, किसान सम्मान निधि योजना के जो भी लाभार्थी अब तक अपना के0वाई0सी0 नहीं करा पाये हैं, उनके लिए 13 जून, 2023 से सम्बन्धित तहसीलों में कैम्प आयेाजित किया जा रहा है, जिसमें जाकर अपना के0वाई0सी0 करा सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार,जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राजेश कुमार खैरवार, जिला पूर्ति अधिकारी श्री गौरी शंकर शुक्ला, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 श्री ए0के0 जौहरी,अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here