शाहजहांपुर जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार के साथ नगर निगम के वार्ड नंबर 12 हयातपुरा में उप चुनाव हेतु बनाए गये मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। 17 दिसम्बर को नगर निगम के वार्ड नंबर 12 हयातपुरा में पार्षद पद हेतु व नगर पालिका परिषद जलालाबाद के वार्ड नंबर 13 सरदार नगर में सभासद पद के लिए मतदान हुआ। नगर निगम हयातपुरा में रायविशुन दयाल इंटर कॉलेज, मोहनदास स्कूल व परशुराम संस्कार एवं जलालाबाद में ब्लॉक मतदेय में मतदान हुआ। 19 दिसंबर को उपचुनाव की मतगणना होगी। गुरुवार को पार्षद पद की मतगणना जिला बचत कार्यालय, सरदार नगर सभासद पद की मतगणना कृषि मण्डी उत्पादन समिति जलालाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य कराई जाएगी।
उपचुनाव हेतु बने मतदान केन्द्रो का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
Also read