अवधनामा संवाददाता
कानपुर नगर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की नामांकन प्रक्रिया का आज जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा नगर निगम स्थित नामांकन कक्षों का निरीक्षण करते हुए समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को निम्न निर्देश दिए गए। नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए समस्त कक्षों के ए0आर0ओ0 टेबल पर स्पष्ट रूप से एआरओ द्वारा किस वार्ड से लेकर किस वार्ड तक के नामांकन फार्म जमा किए जा रहे है, यह अवश्य चस्पा किया जाए। नगर निगम के समस्त नामांकन कक्षों, सम्पूर्ण नगर प्रांगण में कड़ी निगरानी हेतु प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी कैमरे से लगातार कन्ट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।समस्त प्रकार के नामांकन फार्मो की बिक्री नगर निगम स्थित प्रमिला सभागार से हो रही है,आने वाले प्रत्याशियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए तत्काल उन्हें फार्म दिया जाता रहे।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।