जिलाधिकारी ने विकास खण्ड़ गुन्नौर का निरीक्षण किया

0
29

जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा विकासखण्ड गुन्नौर का निरीक्षण किया, कार्यालय की व्यवस्थाओं को चेक किया। जिलाधिकारी ने विकासखण्ड अधिकारी कार्यालय, एडीओ पंचायत कार्यालय तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को देखा तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी आवास तथा विकासखण्ड के सम्पूर्ण परिसर की चहारदीवारी पर इलेक्ट्रिक फैंसिंग कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

सभागार कक्ष एवं अभिलेखागार कक्ष के निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा एडीओ पंचायत कार्यालय के निर्माण को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गत तीन वर्ष में कितना पैसा किस मद में खर्च हुआ है, उसकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा विकासखण्ड परिसर की लेखपाल के द्वारा पैमाईश कराने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी द्वारा परिसर में स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विकासखण्ड गुन्नौर को आईएसओ सर्टिफाईड कराने के भी निर्देश दिए। विकासखण्ड परिसर से होकर गुजर रही हाईपरटेंशन लाइन को सही कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड परिसर में साफ सफाई एवं पौधारोपण को लेकर भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड परिसर में स्थित मंदिर के दर्शन किये तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील प्रकाश,खण्ड विकास अधिकारी गुन्नौर कमल कांत तथा खण्ड विकास अधिकारी जुनावई अखिलेश कुमार, एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंशी लाल पटेल एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here