अवधनामा संवाददाता
अयोध्या।(Ayodhya) जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह व सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला के साथ वार्ड अंगूरी बाग ,दिल्ली दरवाजा व लालबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीजों हेतु बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट जोन के निर्धारण शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप बनाए जाने व पॉजिटिव रोगियों के भवनों को चिन्हित करते हुए फ्लायर लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ साथ निगरानी समिति के सदस्यों से भी वार्ता की गई व निगरानी समिति से नियमित रूप से संक्रमित परिवार के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के विषय में निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा वार्डों में पाए जाने वाले पॉजिटिव मरीजों को कोरोना उपचार की किट दवा आदि की उपलब्धता व क्विक रिस्पांस टीम से अपेक्षित सहयोग लिए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए । यह भी निर्देश दिया गया कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही तीव्र है किसी भी दशा में कोई संक्रमित व्यक्ति बाहर न घूमे व होम आइसोलेशन का पालन करें ।
किसी भी प्रकार की स्वास्थ संबंधी समस्या होने पर अपने वार्ड के निगरानी समिति के सदस्य को सूचित करें व बाहर से आने वाले व्यक्ति के संबंध में जानकारी जरूर साझा करें, उसकी भी नियमित निगरानी करें।
इसके साथ साथ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों, मार्गाें, राजकीय कार्यालयों व धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त टैंकर के माध्यम से रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व प्रमुख मार्गों के साथ साथ बहादुरगंज व लालबाग वार्ड में सैनिटाइजेशन का अभियान वृहदस्तर पर चलाया गया। अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम प्रशासन कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत बेहद संवेदनशील है, सैनिटाइजेशन टीमे पूर्ण सक्रियता के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य सम्पादित कर रही है। नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर फायर ब्रिगेड के माध्यम से भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।
आम जनमानस से सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने की अपील करते हुए अपने घरों में रहने की अपील की गयी है। इसके साथ साथ थोड़ी थोडी देर पर हाथ को सैनिटाइजर या साबुन से धोने व स्पर्श के किये जाने वाले तल यथा मेज, टोटी, सिटकनी, कुर्सियों के हत्थे फर्श, दीवारों, खिड़कियों को नियमित समयान्तराल पर सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से पोछा लगाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है, इसमें थोड़ी सी असावधानी जीवन को संकट में डाल सकती है।
इसके अतिरिक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने उचित दूरी के दृष्टिगत मार्किग एवं गोले बनाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिससे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। नगर निगम अयोध्या द्वारा टोल फ्री नम्बर 18003131277 जारी किया गया है, जिस पर 24×7 सैनिटाइजेशन, साफ सफाई व नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है।
Also read