बांसी सिद्धार्थनगर।सोमवार को जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मिठवल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा सर्वप्रथम क्षेत्र पंचायत के कार्योे का अनुदान पंजिका भाग-03 का अवलोकन किया गया।इसके पश्चात जिगना विनय सिंह के घर से पश्चिम गेट तक इंटरलाकिंग कार्य के पत्रावली को देखा गया। पत्रावली में लैकलांग न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।
इसके साथ निर्देश दिया कि 03 लाख से ऊपर के कार्य सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्य का निरीक्षण करेंगे तथा 05 लाख से ऊपर के कार्यो का खण्ड विकास अधिकारी निरीक्षण कर स्पष्ट जांच आख्या पत्रावली में रक्षित करेंगे। राज्य वित/केन्द्र आयोग द्वारा असनार में राम जानकी मन्दिर के पास सार्वजनिक शौचालय निर्माण की पत्रावली को देखा गया।
पत्रावली में लैकलाग फोटो एवं निरीक्षण आख्या नही लगा था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि पुनः निरीक्षण कर आख्या लगाये। इसके साथ एपीओ पटल का निरीक्षण किया गया। मस्टर रोल रजिस्टर को देखा गया। पक्का काम का मटेरियल रजिस्टर न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसीमनरेगा को निर्देशित किया गया कि एपीओ विनोद कुमार जायसवाल का स्पष्टीकरण प्राप्त करें।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं केन्द्रीय वित आयोग पंचम राज्य वित आयोग एवं अन्य योजनाओं अन्तर्गत कराये गये कार्यो का मास्टर रजिस्टर, ग्राम पंचायत भरथना वर्ष 2025-26 में नवनिर्माण अन्नपूर्णा भवन व्यय किये गये भुगतान को दर्ज न किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत का स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त स्वतः रोजगार कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीएल रजिस्टर, आरईएफ रजिस्टर देखा गया। 2024-25 में 232 लोगो को रिवाल्विंग फन्ड सीसीएल दिया गया। सीसीएल आदि रजिस्टर पर अंकित न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसीएनआरएलएम को निर्देश दिया कि बीएमएम अरूण, सरताज को नोटिस देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी मिठवल सौरभ पाण्डेय को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी मिठवल सौरभ पान्डेय व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।