अवधनामा संवाददाता
संबंधित अधिकारियों एवं कारदायी संस्था को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
परियोजना के निर्माण में लापरवाही पर होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने महरौनी तहसील अंतर्गत निर्माणाधीन भौरठ बांध परियोजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यह परियोजना महरौनी तहसील अंतर्गत बानपुर क्षेत्र के बहरागांव के समीप निर्मित की जा रही है, इस परियोजना की लागत 612 करोड़ है, जिस पर वर्तमान में 70त्न कार्य पूर्ण हो चुका है तथा परियोजना को मार्च 2023 तक पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाना है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस क्षेत्र में बानपुर नहर के 13.300 किमी की डाउन स्ट्रीम में सिंचाई नहीं हो पाती थी, इस क्षेत्र में सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता के लिए इस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना के पूर्ण होने से आसपास के 16000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता होगी, साथ ही 12000 कृषक परिवारों को इस परियोजना से सीधे लाभान्वित होंगे। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत इस योजना से आम जनमानस को शुद्ध पेयजल आपूर्ति भी हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना से संबंधित अधिकारियों एवं कारदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह परियोजना आम जनमानस के कल्याणार्थ अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए इस परियोजना का कार्य निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार तक शुद्ध पेयजल की उपलब्धता वर्तमान सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है इसलिए परियोजना के निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निरीक्षक दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी महरौनी, अधिशासी अभियंता सि.नि.ख.इंजी.भगीरथ बरुआ, सहायक अभियंता इंजी.नबाब सिंह, श्याम बहादुर, विजय सिंह सहित करदाई संस्था के प्रतिनिधि एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Also read