निष्पक्षता से चुनाव संपन्न कराने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों कर्मचारियों को किया सम्मानित।

0
742

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, सकुशल व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में गत दिवस की देर सायं कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस सम्मान समारोह में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में निर्वाचन कार्य की विभिन्न व्यवस्थाओं में लगाए गए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों , सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों आदि के रूप में अपने कार्य अनुभव साझा किए । इन सभी को जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
सर्वाधिक मतदान प्रतिशत को लेकर प्रदेश में जनपद को दूसरी रैंकिंग प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लगे विभिन्न अधिकारियों कर्मचारियों एवं अन्य संबंधित को इसकी शुभकामनाएं दी तथा उनके कार्यों की प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों ने मिलकर टीम भावना के साथ बहुत अच्छा कार्य किया है इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी का पद एवं कार्य लोकतंत्र में सबसे प्रतिष्ठित व सम्मानित पद/ कार्य है, रिटर्निंग अधिकारियों को अपने कार्यों व दायित्वों को लेकर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को भविष्य में इसी ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने किया ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र , अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव , प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र राय ,डीडीओ विकास ,समस्त तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम ,डिप्टी कलेक्टर सुरेंद्र यादव, निर्वाचन कार्य में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी आरओ व एआरओ के रूप में लगाए गए विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here