जिलाधिकारी ने कि उप जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

0
51

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत देयकों की वसूली शीर्ष प्राथमिकता से की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी नायब तहसीलदारों से प्रत्येक दिन कम से कम 4 से 5 घंटे क्षेत्रों में रहकर विद्युत वसूली सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन सभी नायब तहसीलदार विद्युत वसूली के निस्तारित वादों की रिपोर्ट संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जन प्राथमिकता के बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं अन्य संदर्भ से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित समय में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नियम कानून के दायरे में रहकर बिना किसी दबाव में आए जन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे लेखपाल जिनके विरुद्ध नेगेटिव फीडबैक है या उनके विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल हो, उनका स्थानांतरण दूसरे क्षेत्रों में किया जाए। जिलाधिकारी ने वरासत फीडबैक की समीक्षा करते हुए कहा कि अतिरिक्त धनराशि की मांग करने की शिकायत करने वालों से लिख कर देने को कहा जाए। उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सदर, सगड़ी, फूलपुर, निजामाबाद, लालगंज, मार्टिनगंज एवं मेहनगर के उप जिलाधिकारी लंबित वरासत के वादों को को तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी नगर निकाय के चुनाव को देखते हुए सभी बूथों पर अधिक से अधिक नए वोटर्स के फार्म भरवाना सुनिश्चित करें तथा मृतक या अन्य कहीं जाकर निवास करने वालों का नाम मतदाता सूची से हटाने का फार्म भराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर 18 से 19 वर्ष के नए वोटर का अधिक से अधिक फार्म भरवाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गांव से पता कर नए वोटर्स का फार्म-6 भरवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ईपी रेसियो सही कराएं तथा नाम काटने की अनावश्यक शिकायत नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय के वोटर लिस्ट का सत्यापन एवं विवादों का निपटारा उप जिलाधिकारी स्वयं करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी चुनाव को पूर्ण निष्पक्ष एवं आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में जाकर दोनों पक्षों को आपस में बैठाकर वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 5 साल से अधिक पुराने वादों को चिन्हित कर प्रत्येक दिन 3 से 4 घंटे कोर्ट में बैठकर निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमआर की आरसी की वसूली प्राथमिकता से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि वसूली योग आरसी न होने पर अभियान चलाकर आरसी की वापसी सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों के सभी थानों का शीतकालीन वार्षिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि थानों में बैठकर वहां की कार्यप्रणाली को समझें। जिलाधिकारी ने कहा कि भवनों का निरीक्षण करें, अपराधों की विवेचना रजिस्टर की जांच करें। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में गांव में जाकर पड़ताल सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गांव में हो रहे विकास कार्यों की जांच करें तथा ग्रामीणों को दी जा रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आज़ाद भगत सिंह, सीआरओ श्री जेपी सिंह एवं समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here