अवधनामा संवाददाता
बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 15 जून, 2023 को जनपद में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2023 -24 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापको निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सीसीटीवी कैमरा, लाइट, फर्नीचर, पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा सघन चेकिंग की व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने परीक्षा को सकुशल नकल विहीन संपन्न कराए जाने के संबंध में केंद्र व्यवस्थापक को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी परीक्षार्थियों की गेट पर सघन चेकिंग कराई जाए तथा कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं करने पाय तथा उसका मिलान गहनता से किया जाए, कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन कैलकुलेटर व कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु लेकर नहीं जाने पाएस उन्होंने महिला परीक्षार्थियों की चेकिंग कवर एरिया में महिला अध्यापक एवं पुलिस के द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए स बैठक में बताया गया कि इस परीक्षा को संपन्न कराने हेतु जनपद में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैंस उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश केंद्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य एवं संबंधित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।