अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने तेजी से बढ़ते ठंड के हेतु निराश्रितों व बुजुर्गो, यात्रियों सहित आमजन जीवन की सुरक्षा और सहायता के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, अपर नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या, समस्त उपजिलाधिकारी तहसीलदार तथा समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नगर पंचायत को जनपद में संचालित रैन बसेरो यथा– नगर निगम क्षेत्र में बस स्टैण्ड अयोध्या फैजाबाद, रोडवेज ईदगाह के निकट अयोध्या (महिला/पुरूष), रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट (महिला/पुरूष), रामकथा पार्क, बन्धा तिराहा (महिला/पुरूष), रेलवे स्टेशन अयोध्या तथा साकेत पेट्रोल पम्प के पास अयोध्या (महिला/पुरूष) के साथ ही नगर पंचायत गोशाईगंज के कार्यालय, नगर पंचायत बीकापुर, नगर पंचायत भदरसा के भरतकुण्ड, नगर पालिका परिषद रूदौली, नगर पंचायत खिरौनी (सुचित्तागंज) तथा नगर पंचायत कुमारगंज (बारात घर में अस्थायी) में संचालित रैन बसेरों में अलाव, कम्बल, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, सैनीटाइजेशन सहित समस्त आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित रखने तथा रैन बसेरों को बेहतर ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को ठंड/शीतलहरी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ साथ जरूरतमंदों को कम्बल वितरण, चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही साथ कम्बल वितरण, अलाव तथा रैन बसेरों की दैनिक प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन समय से संग्रह अनुभाग (दैवी आपदा) को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।