निर्माण में विलंब पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

0
20

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।

जिसमें उन्होंने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और परियोजना प्रबंधक नियमित समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं।  निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयांतर्गत पूर्ण करें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनमें थर्ड पार्टी ऑडिट कराते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया कार्यदाई संस्था पूर्ण करें। उन्होंने वन विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए वन क्षेत्र में निर्माणधीन सड़कों के निर्माण की गति को तेज करने और बरसात से पूर्व पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने सोहगीबरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में विलंब को लेकर परियोजना प्रबन्धक यूपीपीसीएल गोरखपुर को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कड़ा निर्देश देते हुए स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 01 माह के भीतर पूर्ण करने के लिए कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ल, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी शीश कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here