जिलाधिकारी ने परखी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था

0
1755

अवधनामा संवाददाता

परीक्षा को नकल विहीन और शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संपन्न करायी जा रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकल विहीन एव शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मेरी वानामेकर इंटर कॉलेज, भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज, श्री रणजीत पंडित इंटर कॉलेज नैनी, श्री राधारमण महिला इंटर कॉलेज नैनी , केदार नाथ जायसवाल इंटर कॉलेज नैनी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केदार नाथ जायसवाल इंटर कॉलेज नैनी में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर बने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता एवं कंट्रोल रूम, परीक्षार्थियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते या कराते हुए पकड़ा जाएगा तो परीक्षार्थी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित केन्द्र को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम के डबल लॉक को खुलवा कर प्रश्नपत्रों के पैकेटों की सील व टेम्परिग का परीक्षण भी किया। स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए हैं कि स्वयं की उपस्थिति में ही स्ट्रॉन्गरूम के डबल लॉक को खुलवाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here