जिलाधिकारी ने नव निर्मित राजकीय हाईस्कूल चनेथू प्रतापपुर का किया औचक निरीक्षण

0
200

 

 

अवधनामा संवाददाता

निर्माण कार्यों में लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगा-जिलाधिकारी

प्रयागराज :  जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को राजकीय हाई स्कूल चनेथू प्रतापपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की फिनिशिंग, बीम आदि ठीक न मिलने पर कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0 पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठीक कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने वहां पर निर्माण कार्यों में लगायी गयी सामाग्री की जानकारी ली तथा कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें, उसमें लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हण्डिया  रमेश मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0एस0 विश्वकर्मा सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here