हमीरपुर, 16 अप्रैल 2025: जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने आज ग्राम इमिलिया में निर्माणाधीन 50 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल लैब भेजने और तकनीकी परीक्षण के लिए उपजिलाधिकारी मौदहा की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए। इस टीम में लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अभियंता शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इमिलिया का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी मौदहा को निर्देश दिए गए। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहने, मरीजों को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ सीएचसी में आवश्यक दवाओं का स्टॉक बनाए रखने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मौदहा राजकुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।