अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । (Ayodhya) जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कोविड-19 की दूसरी लहर में कोविड संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि की रोकथाम व संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत अयोध्या के विभिन्न धार्मिक स्थलों, मंदिरों का भ्रमण कर वहां के प्रबंधकों एवं पुजारियों से कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम व बचाव हेतु मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के संबंध में अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा बड़ी देवकाली मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, कनक भवन, मणिराम दास छावनी व मां पाटेश्वरी देवी मंदिर कैंट का भ्रमण कर वहां के प्रबंधकों, पुजारियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर पहले लहर से बहुत ही खतरनाक एवं घातक है जिससे संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है ऐसे में सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों में पुजारियों व श्रद्धालुओं को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु पूर्व की भाँति कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन बहुत ही आवश्यक है। अतः मंदिरों में बिना मास्क के किसी को प्रवेश न दिया जाए, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाए इस हेतु दो-दो गज की दूरी पर गोले बनाकर कतार बद्ध तरीके से एक बार में अधिकतम 5 व्यक्तियों, श्रद्धालुओं को ही प्रवेश कराकर दर्शन व निकास की व्यवस्था की जाए, समय-समय पर मंदिर परिसर व सभी टच पॉइंट्स को सैनिटाइज किया जाए तथा शासन द्वारा जारी कोविड से बचाव संबंधी समस्त दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे नवरात्रि पर्व सहित आगामी दिनों में आने वाली चैत्र रामनवमी व अन्य पर्वों के दृष्टिगत मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों में विशेष सावधानी बरती जाए। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं एवं जनपद वासियों से भी अपील की है कि वे तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के दृष्टिगत सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें समय-समय पर अपने हाथों को धोते रहें अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्र आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read