Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजिलाधिकारी ने जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने की दिलायी शपथ

जिलाधिकारी ने जिले को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने की दिलायी शपथ

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान
तीस जनवरी से शुरू होकर जागरूकता अभियान : सीएमओ

ललितपुर। कलैक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। डीएम ने कुष्ठ उन्मूलन हेतु राज्य स्तर से प्रेषित संदेश पढ़ा एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने की शपथ ली गयी। सीएमओ ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान जनपद में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक आइए मिलकर जागरूकता फैलाएं, भ्रान्तियों को दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाये की थीम पर संचालित किया जायेगा। 30 जनवरी को जिलाधिकारी एवं ग्राम सभा प्रमुख का भाषण कुष्ठ की जागरूकता रैली एवं अन्य प्रचार-प्रसार संबंधी कार्य किये जायेंगे। जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ अभियान के दौरान स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपकेन्द्रों के स्टाफ द्वारा कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान उन्होने कुष्ठ से प्रभावित व्यक्ति के प्रति भेदभाव कम करने के लिये अपील की। अभियान पर निगरानी रखने के लिये जिला स्तरीय तथा विकास खण्ड स्तरीय समितियां बनाई जायेंगी। उप जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रोबैक्टेरियम लैप्रि नामक बैक्टिरिया के कारण होता है। कुष्ठ रोग के लक्षण त्वचा पर हल्के रंग के या तामई रंग के धब्बे, जिनमें संवेदनहीनता हो, हाथ या पैरों पर झनझनाहट, नसों में दर्द एवं नसों का मोटा हो जाना, हाथ पैर या पल्को की कमजोरी आदि हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति में उपरोक्त लक्षण दिखते है तो उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से उपचार लेना चाहिए। कुष्ठ का इलाज पूरी तरह सम्भव है एवं सरकारी संस्थानों में उपचार की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है। शीघ्र खोजे जाने और पूर्ण इलाज से कुष्ठ जनित दिव्यांगता से बचाव पूर्ण रूप से सम्भव है। आयोजित अन्तर्विभागीय बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी, जिला कुष्ठ सलाहकार, नॉन मेडिकल असिस्टेंट एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular