जनपद प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के 08 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रेस प्रतिनिधियों से की वार्ता

0
26

अलीगढ़। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 08 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण करने पर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर सरकार के कार्यकाल (अपै्रल 2017 से मार्च 2024 तक) का पूर्ववर्ती सरकार से तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले में हुए प्रमुख उल्लेखनीय उपलब्धियों, महत्वपूर्ण निर्माण कार्यो, विशिष्ठ कीर्तिमान, अभिनव प्रयासों का भी विस्तृत रूप से ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।

मंत्री ने बताया कि किसानों के हितार्थ प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजना का खाका तैयार किया गया जिसके माध्यम से जिले के 410249 किसानों को 1040.8732 करोड़ की धनराशि का लाभ दिया जा चुका है, वहीं ऋण मोचन योजना में 111572 किसानों का 790 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया। उन्होंने बताया कि 2012-17 के मध्य जहां 69979.197 मीट्रिक टन गेंहू एवं 2283.83 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई वहीं 2017 से 24 तक 506386.384 मीट्रिक टन गेंहू एवं 51342.71 मीट्रिक टन धान के साथ ही 37050.18 मीट्रिक टन श्रीअन्न भी खरीदा गया। उन्होंने बताया कि 2012-17 के मध्य जहां जिले में केवल 983 पीएम आवास ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए वहीं योगी जी के नेतृत्व में जिले में 19412 पीएम आवास (शहरी), 4403 पीएम आवास (ग्रामीण) एवं 198 मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) बनाए गए हैं। 2012 से 17 तक 117712 व्यक्तिगत शौचालय एवं 20 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया वहीं 2017 से 24 तक 240139 व्यक्तिगत शौचालय एवं 852 सामुदायिक शौचालय बनाए गए।

उन्होंने बताया कि निराश्रित, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए क्रमशः 20331, 41461, 14235 क्रमशः 59649, 61192 एवं 18310 को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 4266, कन्या सुमंगला में 27152 एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 127632 माताओं को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि तुलनात्मक अवधि में जहां 735411 जनधन खाते के सापेक्ष 750575 खाते खोले गए वहीं 9797 के सापेक्ष 188725 को अटल पेंशन योजना में पंजीकृत किया गया और 1012600 के गोल्डन हैल्थ कार्ड बनाए गए। पूर्ववर्ती सरकार में 629235 राशन कार्ड धारकों को 798967.996 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया वहीं योगी जी के कार्यकाल में 642664 लाभार्थियों को 1118555.144 मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here